Read Latest News from India and around the World, Trending News etc. Breaking News · English News · World and Sports · Videos · Live TV,Live TV shows latest news, breaking news in Hindi, Samachar (समाचार) and news headlines from India, current affairs, cricket, sports,Hindi News

PropellerAds

Friday, 4 May 2018

Amu Portrait Controversy: Now Sir Syed Ahmed Picture Disappeared From Guest House - एएमयू बवाल प्रकरण: अब गेस्ट हाउस से सर सैयद अहमद की तस्वीर ‘गायब’

[ad_1]


ख़बर सुनें



एएमयू में जिन्ना की तस्वीर के प्रकरण के बीच ही एक और तस्वीर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिले के खैर कस्बे में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लगी एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां की तस्वीर गायब गई है। यह तस्वीर किसने हटाई इसकी जानकारी चौकीदार से लेकर पीडब्ल्यूडी के अफसरों तक किसी को नहीं है।

सर सैयद के साथ यहां पर महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव आंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री आदि की तस्वीरें लगी थीं। सभी तस्वीरें अपने स्थान पर हैं, लेकिन सर सैयद की तस्वीर अचानक गायब हो जाने से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। गेस्ट हाउस के चौकीदार पप्पू का कहना है कि बुधवार तक तस्वीर लगी हुई थी। उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी। उसे लेकर वह अस्पताल गया। जब वापस आया तो वहां तस्वीर नहीं थी। अंदरखाने चर्चा है कि भाजपा के एक नेता के कहने पर ये तस्वीर हटाई गई है, क्योंकि यहां पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर नहीं होने पर नेताजी नाराज हो गए थे। 

दरअसल, बीते बुधवार को इसी गेस्ट हाउस में लोहागढ़ प्रकरण को लेकर भाजपा नेताओं की मंथन बैठक हुई थी। लोहागढ़ में जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के रात्रि प्रवास के दौरान दलित के घर में होटल से खाना मंगाकर खाने के मामले को लेकर हुई फजीहत पर भाजपा नेता वार्ता कर रहे थे।
इस बैठक में सांसद सतीश गौतम, खैर के भाजपा विधायक अनूप प्रधान सहित स्थानीय भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक उस समय कुछ नेताओं ने सर सैयद की तस्वीर लगी होने पर आपत्ति जताई थी। 

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर प्रदीप रत्नम का कहना है कि गेस्ट हाउस में सर सैयद की तस्वीर हटाए जाने का प्रकरण संज्ञान में आया है। शनिवार को इस संबंध में जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

भाजपा नेताओं ने ये कहा 

भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि 'लोहागढ़ प्रकरण को लेकर स्थानीय नेताओं से बात करने बुधवार को गेस्ट हाउस गया था। उस समय तस्वीर को लेकर कोई बात नहीं हुई।'

वहीं खैर विधानसभा से भाजपा विधायक अनूप प्रधान का कहना है कि, 'खैर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सर सैयद की तस्वीर लगी थी। बुधवार को भाजपा नेताओं की वार्ता के दौरान मैंने भी देखी। किसने हटवाई मुझे नहीं मालूम।' 
 


एएमयू में जिन्ना की तस्वीर के प्रकरण के बीच ही एक और तस्वीर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिले के खैर कस्बे में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लगी एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां की तस्वीर गायब गई है। यह तस्वीर किसने हटाई इसकी जानकारी चौकीदार से लेकर पीडब्ल्यूडी के अफसरों तक किसी को नहीं है।


सर सैयद के साथ यहां पर महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव आंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री आदि की तस्वीरें लगी थीं। सभी तस्वीरें अपने स्थान पर हैं, लेकिन सर सैयद की तस्वीर अचानक गायब हो जाने से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। गेस्ट हाउस के चौकीदार पप्पू का कहना है कि बुधवार तक तस्वीर लगी हुई थी। उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी। उसे लेकर वह अस्पताल गया। जब वापस आया तो वहां तस्वीर नहीं थी। अंदरखाने चर्चा है कि भाजपा के एक नेता के कहने पर ये तस्वीर हटाई गई है, क्योंकि यहां पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर नहीं होने पर नेताजी नाराज हो गए थे। 

दरअसल, बीते बुधवार को इसी गेस्ट हाउस में लोहागढ़ प्रकरण को लेकर भाजपा नेताओं की मंथन बैठक हुई थी। लोहागढ़ में जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के रात्रि प्रवास के दौरान दलित के घर में होटल से खाना मंगाकर खाने के मामले को लेकर हुई फजीहत पर भाजपा नेता वार्ता कर रहे थे।





आगे पढ़ें

भाजपा नेताओं ने ये कहा 







[ad_2]

Source link

No comments:

Post a Comment